लखनऊ। सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स की शारदानगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में वार्षिक बैठक में सहोदय के अध्यक्ष डॉ. जावेद आलम खान ने विद्यालयों के बीच एकता और शिक्षण-पद्धति में नवाचार की आवश्यकता बतायी। बच्चों को नवाचार आधारित शिक्षा देने को कहा।
इस अवसर पर प्रधानाचार्यों और विद्यालय प्रमुखों को शैक्षणिक मानकों को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श करने का अवसर मिला। सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई ताकि छात्रों के समग्र विकास की दिशा में सामूहिक प्रयास सुनिश्चित हों। इस मौके पर साहोदय कॉम्प्लेक्स के नए सदस्यों का स्वागत एवं परिचय कराया गया। वहीं पायनियर माण्टेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किये।