● पुनर्वास विश्वविद्यालय में मंत्री ने समीक्षा बैठक की ● वित्तीय, शैक्षिक, प्रशासनिक विकास पर िदया खास जोर
लखनऊ, । शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मंगलवार को पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कोर कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विश्वविद्यालय की वित्तीय, शैक्षिक, प्रशासनिक एवं भौतिक विकास की प्रगति की बिंदुवार जानकारी ली।
मंत्री ने विश्वविद्यालय की बीते पांच वर्षों की शासकीय व आंतरिक स्रोतों से प्राप्त आय तथा व्यय की समीक्षा करते हुए कहा कि आय बढ़ाकर दिव्यांगजन छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकता है। मंत्री कश्यप ने कहा कि दिव्यांग छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभावी जनसंपर्क, परामर्श और प्रवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा से जुड़ सकें। उन्होंने ब्रेल प्रेस के जरिए पुस्तकों की नियमित और समयबद्ध छपाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मंत्री कश्यप ने विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्रों से संवाद कर उनका हालचाल जाना।
शिक्षकों, कर्मचारियों की भर्ती पर जोर
मंत्री ने लंबित सभी रिक्तियों की जानकारी लेते हुए भर्ती प्रक्रिया में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण व गैर-शिक्षण पदों की पूर्ति से शैक्षणिक गतिविधियों को गति मिलेगी और गुणवत्तापरक शिक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।