प्रयागराज। सूबे के परिषदीय विद्यालयों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत आवेदन की अंतिम तिथि तक अनिवार्य अर्हता धारित न करने के बावजूद अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने वाले संबंधित अफसरों पर गाज गिरेगी। इस बीच सोशल मीडिया पर 331 चयनित अभ्यर्थियों की एक सूची वायरल हुई है, जिसमें यह जिक्र भी है कि ये अभ्यर्थी बीटीसी परीक्षा में फेल हो गए थे। इसकी पुष्टि विभाग की ओर से नहीं किया है। इससे चर्चााओं का बाजार गर्म है।