21 May 2025

समर कैंप संचालन हेतु प्रधान अध्यापक द्वारा खरीदे जाने वाली आवश्यक सामग्री व सरकार द्वारा प्रेषित धनराशि

 

*समस्त BSA, BEO, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-* 


कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें, जो पी एम श्री विद्यालयों में समर कैम्प के आयोजन के संबंध में है। 


उक्त संबंध में निर्देशित किया जाता है कि पी एम श्री विद्यालयों में समर कैम्प की गतिविधियों के आयोजन हेतु *₹ 2000/ प्रति PM SHRI विद्यालय* की दर से, जनपद एवं विकासखंड स्तर पर कैम्प के व्यापक प्रचार -प्रसार एवम निर्देशानुसार गतिविधियों हेतु *प्रति जिला परियोजना कार्यालय हेतु धनराशि ₹ 1 लाख* तथा *प्रति विकास खंड हेतु ₹ 5000 की दर* से लिमिट जारी की गयी है। उक्त धनराशि तत्काल विद्यालयों के SMC के खाता संख्या एवम BRC में हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।

      अतः संलग्न निर्देशानुसार समर कैम्प का आयोजन सुनिश्चित करायें।


 *आज्ञा से,* 

 *राज्य परियोजना निदेशक,* 

 *समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश*