21 May 2025

शिक्षिका के पक्ष में उतरे तीन गांव और हिंदू मोर्चा विरोध में खड़ा हुआ

 

तितावी। गांव जागाहेड़ी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह के छात्र के तिलक और चोटी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर तीन गांव के गणमान्य लोगों ने शिक्षिका के समर्थन में बैठक की। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन और शिक्षा विभाग निष्पक्ष जांच करें। बेवजह शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही की गई तो आंदोलन किया जाएगा। उधर संयुक्त हिंदू मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की।



सोमवार को जागाहेड़ी, काजीखेड़ा और खेड़ी दूधाधारी गांवों के लोगों की बैठक स्कूल परिसर में ही हुई। इसमें मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारियों से मामले की गहराई से और निष्पक्ष जांच की मांग की। आरोप लगाया कि मुस्लिम शिक्षिका को फंसाया जा रहा है। प्रकरण को कुछ लोग तूल देने का काम कर रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षिका के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्यवाही होती है तो सभी ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।




इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ की मंडल अध्यक्ष नीलम मलिक, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कपिल चौधरी ने भी कहा है कि हम भी गलत कार्यवाही का विरोध करेंगे । पुलिसकर्मियों को सीओ के नाम लिखित मांगपत्र सौंपा गया। प्रधान अनुज, रमेश, नेपाल सिंह, रमेश मलिक, सतपाल , कृष्णपाल सिंह, कर्मवीर, पदम सिंह, महिपाल, कुलबीर, कर्मवीर, राजबीर, भारत, श्रेष्ठ मलिक, नरेश पाल मौजूद रहे।

n पीड़ित परिवार से मिले शिव सेना नेता : उधर, शिवसेना (शिंदे) के एक प्रतिनिधि मंडल ने शरद कपूर के नेतृत्व में पीड़ित छात्र व उसके परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। आरोप लगाया कि मामले को दबाने के लिए परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। मंगलवार को प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिलेगा।अमित गुप्ता , संजीव वर्मा, उज्ज्वल पंडित, आशीष मिश्रा, हेमंत शर्मा उपस्थित रहे।