चयन वेतनमान अपनी निर्धारित तिथि को लगेगा।
नियमित इंक़्रीमेंट अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जनवरी/जुलाई में ही लगेगा।
- शासनादेश संख्या-67/2016/वे0आ0-2-1447/दस-04 (एम)/2016 दिनांक 22 दिसम्बर 2016 के प्रस्तर-8 में नियुक्ति, प्रोन्नति या वित्तीय स्तरोन्नयन प्राप्त होने की स्थिति में अगली वेतनवृद्धि न्यूनतम 6 माह की सेवा के उपरान्त 01 जुलाई या 01 जनवरी को प्राप्त होगी, उसके बाद अगली वेतनवृद्धि एक वर्ष के बाद वार्षिक आधार पर प्राप्त होगी।
*चयन/प्रोन्नति वेतनमान स्वीकृत होने पर वेतन निर्धारण में उक्त प्रस्तर लागू नहीं है।*