12 August 2025

जिले के अंदर स्थानांतरित एवं समायोजित शिक्षक 18 तक कार्यभार ग्रहण करेंगे

प्रयागराज, जिले के अंदर स्थानांतरित एवं समायोजित परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के 5378 शिक्षकों को 18 अगस्त तक कार्यमुक्त/कार्यभार ग्रहण कराने के आदेश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देशित किया है कि विषय, कैडर तथा पदनाम का भलीभांति परीक्षण करने के बाद ही कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षक-शिक्षिका ने जिस विद्यालय से ऑनलाइन आवेदन किया गया है, उसमें वास्तविक और नियमित रूप से कार्यरत होने की दशा में ही कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - प्रेरणा पोर्टल पर अगस्त माह की समय सारिणी, पूर्व माह की तरह सेव करने हेतु चरण

ये भी पढ़ें - समस्त विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत (वन्दे मातरम) गायन के सम्बंध में


जिले के अंदर स्थानांतरण और समायोजन ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण के अध्यापकों तथा नगर सेवा संवर्ग से नगर के अध्यापकों के बीच अनुमन्य किए गए हैं।