प्रतापगढ़। शिक्षक संकुल की त्रैमासिक बैठक का आयोजन चिलबिला स्थित महाविद्यालय में किया गया। अलग-अलग ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक बैठक में शामिल हुए। सुबह दस से 11 बजे तक आसपुर देवसरा, लक्ष्मणपुर, लालगंज और मानधाता के शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गई।
डायट प्राचार्य रमेश तिवारी ने दोपहर 12 से एक बजे तक बाबागंज, कुंडा, बिहार और कालाकांकर के शिक्षकों को जागरूक किया। दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक सांगीपुर, रामपुर संग्रामगढ़, संडवाचंद्रिका, शिवगढ़ व दोपहर तीन से चार बजे तक पट्टी, सदर, मंगरौरा व बाबा बेलखरनाथ के शिक्षकों को डायट प्रवक्ताओं ने बेहतर पठन-पाठन की जानकारी दी गई