रहीमाबाद। राजकीय हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को प्रिंसिपल के साथ रहीमाबाद थाने पहुंचकर वहां पुलिस की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। छात्राओं ने इंस्पेक्टर को राखी भी बांधी। महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं की हौंसलाफजाई की।
स्कूल की प्रिंसिपल रेखा अग्रवाल सोमवार को कक्षा 8,9,10 के छात्र-छात्राओं को लेकर रहीमाबाद थाने पहुंची। पुलिस ने उन्हें थाने की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया। छात्रों ने लॉकअप, आवास, कार्यालय आदि देखा। लॉकअप में अपराधी कैसे बंद किए जाते हैं। रिपोर्ट कैसे दर्ज की जाती है। जांच कैसे होती है, आदि के बारे में जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें - पहली बार आयकर रिटर्न भरते वक्त सही फॉर्म का चयन करें
ये भी पढ़ें - स्कूली शिक्षा को रोचक बनाने की छोटी-छोटी तरकीबें
ये भी पढ़ें - माध्यमिक स्कूलों में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
इस दौरान छात्राओं ने इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी को राखी बांधी। इंस्पेक्टर ने छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिया। साथ ही मिठाई खिलाकर उन्हें कलम वितरित की। इंस्पेक्टर ने कहा कि आप सब खूब पढ़ाई करो और बड़े होकर अफसर बनकर अपने माता पिता और शिक्षकों का नाम रौशन करो। कहा कि आप निडर होकर घर से स्कूल जाइए कोई शोहदा परेशान करता है तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। वैसे भी पुलिस स्कूलों के आसपास सादे लिबास और वर्दी में गश्त करती है। छात्राओं ने महिला सिपाहियों से थाने की कई गतिविधियां जानी। महिला सिपाहियों से मिलकर छात्राओं का हौसला बढ गया।