लखनऊ। निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए सेवा नियमावली जल्द बनेगी। विधान परिषद में यह आश्वासन माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार को दिया। परिषद में शिक्षक दल के नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कार्यस्थगन में शिक्षकों की सेवा नियमावली और उनकी दयनीय हालत का मुद्दा उठाया। इस पर गुलाब देवी ने कहा कि जल्द नियमावली बन जाएगी।
ये भी पढ़ें - महिला अवकाश 2025: संशोधित लिस्ट
ये भी पढ़ें - ओपिनियन✍️ क्या ओपीएस की आवाज को दबाने का प्रयास है यूपीएस ?