लखनऊः विधान परिषद में सोमवार को वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली व वेतन विसंगति का मुद्दा उठा। शिक्षक दल के ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने वित्तविहीन मान्यताप्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा नियमावली बनाए जाने व समान कार्य के लिए समान वेतन दिये जाने का मुद्दा उठाया।
इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली बन रही है। समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने कार्यस्थगन अस्वीकार कर सरकार को प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया।