7th Pay Last DA Hike Increase: केंद्र सरकार के द्वारा पिछली बार दो प्रतिशत का महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी किया गया था। जिसके बाद जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता 55 फ़ीसदी पहुंचा था। 6 महीने बाद महंगाई भत्ते में पहले से अधिक बढ़ोतरी होने जा रही है। सरकार के द्वारा आठवां वेतन आयोग के गठन की घोषणा किया गया है जिसकी सिफारिशें पहले जनवरी 2026 से लागू किया जाने वाला है।
हालांकि अभी तक आयोग के जो अध्यक्ष सदस्यों की नियुक्ति है वह भी नहीं किया गया है। जानकारी के आधार पर बता दिया जाता है कि जनवरी से लेकर जून तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ग्राफ को देखा जाए तो महंगाई भत्ता में तीन प्रतिशत का वृद्धि होने जा रहा है यह संभावना 6 महीने के सूचकांक के आधार पर जारी हुआ है। अखिल भारतीय सूचकांक में 2025 हेतु 0.5 अंक बढ़कर अब 144 पर पहुंचा था जून 2025 में आंकड़े आंखें बढ़कर आ गए हैं जो कि अब 145 अंकों की स्तर पर यह हो गया है।
AICPI आंखों में देखी गई भारी वृद्धि
जैसे कि श्रम ब्यूरो विभाग के आधार पर जून 2025 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल सूचकांक में एक प्रतिशत का वृद्धि देखने को मिला है। अभी तक ऑल इंडिया की 6 महीने के आंकड़े जारी हुए हैं तो बता देते हैं केंद्र सरकार के जितने भी कर्मचारी और पेंशनर्स हैं पहली जुलाई 2025 से लेकर दिसंबर 2025 तक के भत्ते में तीन प्रतिशत तक का वृद्धि होने वाला है और महंगाई भत्ता यह 55 फीसदी से बढ़कर 58 फ़ीसदी होने की पूरी संभावनाएं हैं।
AICPI का वर्ग बार देखे सूचकांक लिस्ट
खाद्य पर 148.6 सूचकांक, पान सुपारी तंबाकू वन नशीले पदार्थ हेतु 167.4 सूचकांक है कपड़े व जूते हेतु 152 सूचकांक है आवास के लिए 134.6 सूचकांक है इन्हें वह प्रकाश के लिए 153.5 सूचकांक है विविध के लिए 142 सूचकांक है और सामान्य सूचकांक 145 है।
कब तक की जाएगी बढोत्तरी की घोषणा जानिए
केंद्र सरकार के माध्यम से अगले महीने महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की घोषणा करने वाली है केंद्र सरकार के द्वारा पिछली बार महंगाई भत्ते में सिर्फ दो प्रतिशत का बढ़ोतरी किया गया था और इसकी सबसे बड़ी अहम वजह थी कि 2024 दिसंबर में एआईसीपीआई के आंकड़ों में 0.8 का कमी आया था इसके बाद संभव द्वारा जारी सूचकांक 143.7 अंकों पर हुआ था इसी वजह से सिर्फ दो प्रतिशत का महंगाई भत्ता बढ़ा था उससे पहले जुलाई 2024 हेतु महंगाई भत्ता तीन फीसदी बड़ा था लेकिन इस बार 4 फ़ीसदी तक महंगाई भत्ता बढ़ने की संभावना है।
# 7वां वेतन: आखिरी डीए बढ़ोतरी और आगे की संभावनाएं
केंद्र सरकार ने पिछली बार महंगाई भत्ता (डीए) में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद जनवरी 2025 से डीए 55% हो गया था। अब 6 महीने बाद डीए में इससे अधिक बढ़ोतरी होने के आसार जताए जा रहे हैं। सरकार ने 8वां वेतन आयोग गठित करने की घोषणा भी कर दी है, जिसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू करने की योजना है।
## 8वें वेतन आयोग की स्थिति
हालांकि आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति अभी नहीं हुई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जनवरी से जून 2025 तक के अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के रुझानों को देखें तो डीए में लगभग 3% बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। 2025 के लिए AICPI सूचकांक 0.5 अंक बढ़कर 144 पर पहुंचा था, जबकि जून 2025 में यह और बढ़कर 145 अंकों के स्तर पर दर्ज किया गया है।
## AICPI में दिखी तेज बढ़त
श्रम ब्यूरो के अनुसार जून 2025 में AICPI में 1% की वृद्धि दर्ज हुई है। अब तक जारी 6 महीनों के आंकड़ों के आधार पर अनुमान है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 की अवधि में डीए में 3% तक बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में डीए 55% से बढ़कर 58% होने की पूरी संभावना बनती दिख रही है।
## श्रेणीवार AICPI सूचकांक
- खाद्य: 148.6
- पान, सुपारी, तंबाकू व नशीले पदार्थ: 167.4
- कपड़े व जूते: 152
- आवास: 134.6
- ईंधन व प्रकाश: 153.5
- विविध: 142
- सामान्य सूचकांक: 145
## बढ़ोतरी की घोषणा कब?
केंद्र सरकार अगले महीने डीए और डीआर (महंगाई राहत) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। पिछली बार केवल 2% वृद्धि इसलिए हुई थी क्योंकि दिसंबर 2024 में AICPI के आंकड़ों में 0.8 की कमी दर्ज हुई थी, जिसके बाद सूचकांक 143.7 अंक पर आ गया था। इससे पहले जुलाई 2024 में डीए 3% बढ़ा था। इस बार रुझान बेहतर हैं, इसलिए डीए में 4% तक वृद्धि की उम्मीद भी जताई जा रही है, हालांकि मौजूदा आंकड़े 3% की बढ़ोतरी का संकेत अधिक मजबूत करते हैं।