12 August 2025

स्कूल मर्जर के खिलाफ बच्चों की और हमारी आवाज़ अब विधानसभा में गूंजी! ✍️हिमांशु राणा

 स्कूल मर्जर के खिलाफ बच्चों की और हमारी आवाज़ अब विधानसभा में गूंजी!


आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक माननीय आशुतोष सिन्हा जी ने स्कूल मर्जर का मुद्दा पूरे दमख़म के साथ उठाया।


गोंडा के माननीय सूरज सिंह भैया के माध्यम से जिस दिन हमारी मुलाकात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं विधायक माननीय शिवपाल यादव जी से हुई थी, उसी दिन हमने तथ्य, प्रमाण और लिखित ज्ञापन देकर अनुरोध किया था कि हमारा मुद्दा पूरे प्रदेश में उठाया जाए।


आज, उन्हीं वास्तविक तथ्यों के साथ, यह मुद्दा सदन में रखा गया 

यहां है वीडियो और ज्ञापन — डेटा मिलान कर लीजिए, सच साफ़ दिखेगा।


लड़ेंगे और जीतेंगे 


#rana