इकदिल। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम रीतौर में सोमवार सुबह स्कूल में पढ़ाने के लिए निकली शिक्षिका ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालात बिगड़ने पर राहगीरों व परिजनों ने युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए युवती को सैफई विवि रेफर कर दिया। विवि में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई।
ग्राम रीतौर निवासी संजना (20) गांव के ही एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। सोमवार सुबह पर स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे युवती रास्ते में बेहोश हो गई। रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन फानन में युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
जहां युवती की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सैफई विवि के लिए रेफर कर दिया। इजाल के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई। मृतिका की मां नीलू ने बताया कि उनकी दो बेटी और एक बेटा है। संजना सबसे बड़ी बेटी थी। उन्होंने बताया कि उनके पति काफी समय से बीमार चल रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि कोई तहरीर नही मिली है। थाने से उपनिरीक्षक भेजकर पंचनामा की कार्रवाई की गई है।