12 August 2025

सड़क के गड्ढे ने ले ली कार सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की जान, अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई

 


थाना जखौरा अंतर्गत कस्बा के पास कार गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित हो गई और पुलिया से जा टकराई। कार सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उनकी एक बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जखौरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 







मध्य प्रदेश के चंदेरी निवासी शंकर सहाय श्रीवास्तव (68) सेवानिवृत्त शिक्षक थे। वह रविवार दोपहर में अपनी बड़ी बेटी के घर झांसी जा रहे थे। उनके साथ बेटा शिवम और, बेटी आंचल भी थी। चंदेरी से राजघाट होते हुए जखौरा के पास पहुंचे ही थे कि उनकी कार सड़क पर हुए गड्ढों में फंसकर अनियंत्रित हो गई और पुलिया से टकरा गई। शंकर सहाय गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बच्चों को भी चोटें आई। 


ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें जखौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, डॉक्टरों ने शंकर सहाब को स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी बेटी की हालत गंभीर होने पर उसका उपचार किया जा रहा है। मृतक के छोटे भाई मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बड़े भाई अपने बच्चों के साथ बड़ी बेटी की ससुराल जा रहे थे और जखौरा के पास उनकी कार पुलिया से टकरा गई। मृतक के एक बेटा व तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद्र ने बताया कि घायल बेटा और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।