12 August 2025

ऑफलाइन तबादला न किये जाने से नाराज माध्यमिक शिक्षकों का निदेशालय में डेरा


लखनऊ। ऑफलाइन तबादला न किये जाने से नाराज प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के सैकड़ों शिक्षक सोमवार को पार्क रोड स्थित निदेशालय में अनिश्चितकालानी धरने पर बैठ गए। निदेशालय के अधिकारी उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के नेतृत्व में धरने पर बैठे शिक्षकों धरना खत्म करने के लिये मनाते रहे, लेकिन शिक्षक मनाने को तैयार नहीं हुए। बारिश के बीच शिक्षक धरने में डटे रहे।

ये भी पढ़ें - ओपिनियन✍️ क्या ओपीएस की आवाज को दबाने का प्रयास है यूपीएस ?

ये भी पढ़ें - शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति: इलाहाबाद हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला और उसका समाज पर प्रभाव