12 August 2025

स्कूल विलय के विरोध पर सपा का परिषद से बहिर्गमन

लखनऊ,। शिक्षा के गिरते स्तर और स्कूलों के विलय के विरोध में सरकार के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्यों ने सोमवार को विधान परिषद से बहिर्गमन कर दिया।



सपा सदस्यों ने कहा, मधुशालाएं खुल रही हैं और पाठशालाएं बंद की जा रही हैं। सपा के लाल बिहारी यादव, आशुतोष सिन्हा, डा. मान सिंह यादव व शाहनवाज खान ने शून्यकाल में इस मामले को उठाया। जवाब में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व शिक्षा की जर्जर व्यवस्था थी। बच्चों को विद्यालय तक पहुंचने व वहां बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी।


उन्होंने कहा कि सरकार ने यह संकल्प लिया है कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के अनुरूप किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इस पर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव समेत सपा के सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और इसके तत्काल बाद समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। बाद में नेता सदन की भूमिका में मौजूद लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि सपा के जमाने में बिना परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के लोग सिपाही बन जाते थे।