12 August 2025

विलय वाले आठ स्कूलों में शुरू हुई आदर्श बाल वाटिका



लखनऊ, 

विलय किये गए आठ प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को आदर्श बाल वाटिका शुरू की गईं। पहले दिन पहुंचे बच्चों ने अल्फाबेट, गिनती, वर्णमाला की पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों के साथ मौजमस्ती की। बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट आदि उपहार दिये। पहले चरण में सभी आठ ब्लॉक में एक-एक स्कूल में बाल वाटिका का उदघाटन हुआ। यहां तीन से छह वर्ष के बच्चे पढ़ेंगे।



मलिहाबाद की विधायक जय देवी ने आदर्श बलवाटिका बड़ीगढ़ी, गोसाईगंज के ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा ने मिरदा खेड़ा, मोहनलालगंज के प्राइमरी स्कूल देवी खेड़ा के खाली पड़े भवन में खंड विकास अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने आदर्श बाल वाटिका का उद्घाटन किया।


 विलय वाले आठ स्कूलों में शुरू हुई आदर्श बाल वाटिका

बाल वाटिकाओं को बाल विकास पुष्टाहार विभाग के सहयोग से सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। पहले चरण में आठ ब्लॉक में आठ विलय वाले प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया है। राम प्रवेश, बीएसए


ये भी पढ़ें - यू-डायस+ 2025-26 में स्कूल प्रोफाइल एण्ड फैसिलिटी के अन्तर्गत पोर्टल पर डी0सी0एफ0 इण्ट्री का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - ज्ञापन : ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन के दिनों में कार्य किए जाने के एवज में अर्जित उपार्जित अवकाश दिए जाने के सम्बन्ध में