12 August 2025

समस्त विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत (वन्दे मातरम) गायन के सम्बंध में

 

समस्त विद्यालयों में राष्ट्रीय गीत (वन्दे मातरम) गायन के सम्बंध में।


उपर्युक्त विषयक, शासनादेशानुसार दिनांक 02 अगस्त, 2025 से 15 अगस्त, 2025 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद स्तर पर राष्ट्रीय गीत (वन्दे मातरम) गायन का निर्णय लिया गया है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 13 अगस्त, 2025 को राष्ट्रीय गीत (वन्दे मातरम) का गायन प्रातः 08:15 बजे समस्त परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में किया जाना है, जिसका फोटो GPS Map Camera App (जिस पर दिनांक 13.08.2025 व समय 08:15 अंकित हो) के द्वारा लेते हुए, दिये गये Google Link (विद्यालय का नाम, यू-डाईस, प्रतिभागियों की सं० व फोटो) पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। साथ ही आप अपने-2 विकास क्षेत्र/नगर क्षेत्र से 01 ए०आर०पी०/ नोडल कर्मचारी का नाम व WhatsApp Mobile Number दिनांक 11.08.2025 की सायंः 05:00 बजे तक श्री एनेन्द्र शर्मा (स०अ०) के मोबाईल नं०-8171704688 पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये। इसके साथ ही आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाना सुनिश्चित करें।