12 August 2025

नोएडा के डे-केयर में बच्ची से बर्बरता


ग्रेटर नोएडा, । पारस टियरा सोसाइटी के डे-केयर में सवा साल की मासूम के साथ क्रूरता का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने बच्ची को पीटने वाली नाबालिग सहायिका को अभिरक्षा में ले लिया। किशोर न्यायालय ने उसे सुधार गृह भेज दिया है।


ये भी पढ़ें - प्रथम सत्र परीक्षा मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 6 से 8, यहाँ से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें - प्रथम सत्र परीक्षा मॉडल प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 5, यहाँ से करें डाउनलोड

सेक्टर-137 की पारस टियरा सोसाइटी में रहने वाली महिला ने अपनी सवा साल की बेटी के साथ डे-केयर में मारपीट करने, जमीन पर पटकने और दांत से काटने का आरोप लगाते हुए हाल ही में संचालिका और सहायिका के खिलाफ सेक्टर-142 थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया कि चार अगस्त को वह अपनी बेटी को डे-केयर से लेकर आईं तो वह रो रही थी। किसी ने बच्ची को दांतों से काटा था। महिला डे-केयर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि सहायिका ने बच्ची के साथ बर्बरता की है।