विधानसभा चुनाव की ड्यूटी के लिए 37 बिंदुओं पर जानकारी देंगे शिक्षक


महराजगंज विधानसभा चुनाव के के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कार्मिकों की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों से इस बार 37 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक डाटा को ऑनलाइन फीड





कर उनकी तैनाती तय की जाएगी। इन दिनों मतदाताओं के पुनरीक्षण कार्य पर जोरों पर चल रहा है। दूसरी तरफ कार्मिकों के विवरण को एकत्रित करने का काम भी शुरू हो



गया है। कार्मिकों की उपलब्धता के मामले में बेसिक शिक्षा सबसे बड़ा विभाग है। ऐसे में इनके शिक्षकों व कर्मियों से निर्धारित 37 बिंदुओं की जानकारी मांगी गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि सभी शिक्षक जल्द सूचना उपलब्ध करा दें, ताकि उनकी ऑनलाइन फीडिंग समय से कराई जा सके।