मिड-डे मील में कीड़े, प्रधानाध्यापक के निलंबन की संस्तुति


बांदा। मिड-डे मील में कीड़े देखकर बच्चे भड़क गए। खाने से इनकार कर दिया। शिकायत पर बुधवार को पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच में चावल में सूंड़ी पाईं। उन्होंने प्रधानाध्यापक के निलंबन और सहायक अध्यापक की वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की है। उधर, बीएसए का कहना है कि उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं मिली है।


घटना कमासिन ब्लॉक के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, परसौली की है। प्रधान ने बीएसए को इसकी जानकारी दी। बीएसए रामपाल के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी जगत सिंह राजपूत ने जांच की।

रसोई में रखा चावल घटिया और सूंड़ी लगा मिला। एबीएसए ने बीएसए को भेजी रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक दिगपाल के निलंबन व सहायक अध्यापक राजेंद्र सोनी की वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की है। उधर, बीएसए रामपाल सिंह का कहना है कि जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।