परिषदीय विद्यालयों को मिड-डे मील के लिए मिले तीन करोड़

एटा। शासन से परिषदीय विद्यालयों के मिड डे मील की पहली किस्त मुहैया करा दी गई है। विद्यालयों के खातों में तीन करोड़ रुपये डाले जाएंगे। बीआरसी से विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विवरण मांगा है।






परिषदीय विद्यालयों में शिक्षारत बच्चों को मध्याहन भोजन योजना (वर्तमान में पीएम पोषण योजना) के माध्यम से भोजन दिया जाता है। गेहूं और चावल के अलावा अन्य व्यवस्थाएं जुटाने के लिए सरकार की ओर से अलग से धन दिया जाता है। इसकी पहली किस्त शासन की ओर से बीएसए कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय की अलग-अलग धनराशि प्राप्त हुई है। पहली किस्त के रूप में प्रावि के लिए एक करोड़ 95 लाख 35 हजार 472 और उप्रावि के लिए एक करोड़ 19 लाख 51 हजार 147 रुपये मिले हैं। संवाद