09 December 2021

मानव सम्पदा हेतु आवश्यक सूचना, जानिए क्या हुआ बदलाव, जुड़ा यह नया ऑप्शन


मानव सम्पदा हेतु आवश्यक सूचना :- कृपया ध्यान दें। आज सुबह 11.00 बजे से शाम तक मानव सम्पदा बेबसाइट बंद रहेगी सर्वर अपग्रेडेशन के कारण आवश्यक कार्य अभी कर लें असुविधा के लिए खेद है ।




View CL book ऑप्शन लगा दिया गया है कर्मचारी और रिपोर्टिंग की आईडी पर यह रिपोर्ट आज शाम तक चल जाएगी इस रिपोर्ट के माध्यम से आप अपना और अपने सहायक की सीएल बुक देख सकेंगें। इस रिपोर्ट में पूरे वर्ष में कब कब आकस्मिक अवकाश लिया है इसका विवरण देखा जा सकेगा।