सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी आज करेंगे ज्वाइन 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे। वह टीईटी पेपर आउट आउट मामले में गिरफ्तार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की जगह लेंगे। मनोज कुमार अहिरवार भी शुक्रवार को ही रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं का पदभार ग्रहण करेंगे। 



शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर आउट होने के मामले में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को निलंबित करने के साथ गिरफ्तार किया गया है। अब उनकी जगह संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) एससीईआरटी रहे अनिल भूषण चतुर्वेदी को निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


अनिल भूषण इससे पहले 2018 से जून 2021 तक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल में दो शिक्षक पात्रता परीक्षा और एक शिक्षक भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हुई थी। इसके चलते उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी दी गई। वहीं, मनोज कुमार अहिरवार भी शुक्रवार को रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं का पदभार ग्रहण करेंगे। वह अभी तक उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सीतापुर के पद पर तैनात रहे।