गौरा । मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अपर शिक्षा निदेशक महेंद्र पांडेय ने बृहस्पतिवार को गौरा विकास खंड के प्राइमरी स्कूल केवराकला पहुंचकर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल को बेहतर बनाने के लिए डीसी मनरेगा से सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।
बच्चों को गुणवत्ता युक्त दोपहर का भोजन परोसने और साफ-सफाई पर ध्यान देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित करते हुए उन्होंने बच्चों की शैक्षिक क्षमता को परखा। प्राइमरी स्कूल में प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह, डीसी मनरेगा डॉ. एनएन मिश्र की मौजूदगी में बच्चों को सुविधाएं बढ़ाने के लिए चर्चा की।

