03 December 2021

प्रवक्ता और आरओ परीक्षा एक दिन, छात्र परेशान

 

प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की प्रवक्ता पॉलीटेक्निक और हाईकोर्ट समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा एक ही दिन 12 दिसंबर को पड़ने से प्रतियोगी परेशान हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर प्रवक्ता परीक्षा कुछ समय बाद कराने की मांग की है। ताकि वे समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकें। छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट ने आरओ भर्ती परीक्षा की तारीख 42 दिन पूर्व घोषित कर दी थी।


तीसरे दिन भी अनशन पर रहे चयनित शिक्षक

लोक सेवा आयोग के निर्णय न लेने से एक साल से धक्के खा रहे एलटी ग्रेड हिन्दी के चयनित 443 अभ्यर्थी गुरुवार को तीसरे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे रहे। स्कूलों में हिन्दी विषय के एलटी ग्रेड चयनितों का कहना है कि पिछले नवंबर में सत्यापन होने के बाद अभी तक फाइल आयोग में फंसी है।