बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी के सचिवालय स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका मिश्रा ने मुलाकात की। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं पर एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से कई वर्षों से रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं होने, शिक्षकों की पदोन्नति, पिछले कई वर्षों से जनपद के अंदर शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए गए शिक्षकों के
स्थानांतरण किए जाएं , महिलाओं को वरीयता क्रम में रोडसाइड स्कूल प्राथमिकता के साथ आवंटित किए जाए, आकांक्षी जनपदों से महिला शिक्षकों का स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, परिषदीय शिक्षक व कार्मिकों को कैशलेस चिकित्सा, खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पचास फीसदी जूनियर के प्रधानाध्यापक को पदोन्नत किए जाए जैसी मांगें शामिल रहीं।