बारिश से बढ़ी गलन, इस जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल आज भी रहेंगे बंद

जनपद में मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। दोपहर बाद कई घंटे तक बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से अब और अधिक गलन और सर्दी बढ़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को 30 दिसंबर तक बंद करने का आदेश दिया लेकिन, शिक्षक और कर्मचारी स्कूल जाएंगे।


जिले में मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहा। कोहरे के बाद दिनभर आसमान में धुंध छाया रहा। दिन में भी लोग अलाव तापते नजर आए। रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड के पास यात्री परेशान ठंड से ठिठुरे नजर आ रहे थे। दोपहर करीब दो बजे के बाद से रुक-रुककर शहर में बूंदाबांदी हुई। वहीं, ग्रामीण इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। कई घंटे चले इस दौर से किसान बारिश से रबी की फसल को काफी फायदेमंद बता रहे थे। यह बरसात पिछली बुआई वाले गेहूं, चना, मटर, सरसों अरहर आदि फसलों के लिए काफी मुफीद साबित होगी। दूसरी ओर इस मौसम मे पशुओं को चारा पानी देने मे कठिनाई होगी। यदि यह बारिश दो एक दिन आगे तक चली तो बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से अधिक परेशानी होगी। जबकि तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही थी। शाम करीब सात बजे से गलन बढ़ गई। दूसरे दिन बुधवार को भी बादल छाए रहे। जिससे गलन बरकरार रही। बारिश के मौसम व कड़ाके के ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने 29 व 30 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया।