विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग

संतकबीरनगर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी मंगलवार को भंग कर दी गई। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए पूर्व जिला महामंत्री केशरी लाल को जिला प्रभारी नामित किया गया है। दो सप्ताह में नई कार्यकारिणी का गठन कर उसकी सूचना मांगी गई है।



मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री व प्रभारी गोरखपुर-बस्ती मंडल तारकेश्वर शाही पहुंचे। उन्होंने निष्क्रिय चल रहे जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। तारकेश्वर ने कहा कि कार्यकारिणी का फिर से गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन दो सप्ताह में पूरा होगा। इसके लिए पूर्व जिला महामंत्री केशरी लाल को जिला प्रभारी बनाया गया है।

प्रदेश संगठन मंत्री संजय राज सिंह व त्रिपुुरारी दुबे ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन बहाली एक प्रमुख मुद्दा है। हमको इस चुनाव में अपनी ताकत दिखाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने वाली सरकार बनानी है। इस दौरान सेराजुद्दीन, दिलीप कुमार, राकेश, राजेश चौधरी, कन्हैया लाल, रामकेश यादव, सुदेश्वर, स्वतंत्र त्रिपाठी, परमहंस गौतम, बनवारी लाल, द्वारिका, हेमंत, गणेश आदि मौजूद रहे।


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet