नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-टू की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 24 मई तक चलेंगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। सभी परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से ही आयोजित की जाएंगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के चलते छात्रों को पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। इसलिए हर परीक्षा के बीच में काफी अंतर दिया गया है, ताकि तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। डेटशीट तैयार करते समय जेईई-मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है। परीक्षा का आयोजन कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। टर्म-वन की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब टर्म-टू की परीक्षाओं में 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। हालांकि कुछ परीक्षाएं 12.30 तक भी चलेगी। प्रश्न पत्र में केस-आधारित, स्थिति-आधारित, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। संबंधित खबर 15