बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जिले के प्राइमरी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा 22 मार्च से कराने का निर्णय लिया है। परीक्षाएं प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की दो पाली में लिखित एवं मौखिक रूप से होंगी। पहली कक्षा के छात्रों को 22 मार्च हिंदी, 23 मार्च अंग्रेजी व 24 मार्च को गणित की मौखिक परीक्षा देनी होगी। कक्षा दो से पांच तक के बच्चों को इसी क्रम में लिखित एवं मौखिक परीक्षा देनी होगी। 25 मार्च को कक्षा तीन से पांच तक के बच्चे प्रथम पाली में संस्कृत एवं उर्दू सहित दूसरी पाली में कला विषय की परीक्षा देंगे। 26 मार्च को दोनों पाली में सामाजिक विषय की लिखित एवं मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक जूनियर छात्र-छात्राओं को 22 मार्च को पहली पाली में हिंदी एवं द्वितीय पाली में पर्यावरण शिक्षा की परीक्षा देनी होगी। 23 मार्च को प्रथम पाली में गणित दूसरी पाली में कृषि विज्ञान गृह शिल्प, 24 मार्च को पहली पाली में अंग्रेजी दूसरी में खेल एवं स्वास्थ्य शिक्षा, 25 मार्च को प्रथम पाली में विज्ञान द्वितीय पाली में कला की परीक्षा होगी। 26 मार्च को प्रथम पाली में सामाजिक विषय दूसरी पाली में संस्कृत अथवा उर्दू की परीक्षा आयोजित होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि बेसिक शिक्षा निदेशालय से जारी समय सारणी के अनुसार परिषदीय विद्यालयों के प्राइमरी एवं जूनियर बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं निर्धारित तिथि में कराई जाएं। परीक्षा में शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाना अनिवार्य है।