40 विद्यालयों का निरीक्षण, निरीक्षण में 25 सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले


बांदा स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षाधिकारियों ने सोमवार को 40 विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 25 सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले।

बीएसए प्रिंसी मौर्या ने प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती त्रिवेणी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय त्रिवेणी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बस्ती त्रिवेणी, प्राथमिक विद्यालय गोड़ी बाबा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हटेटी पुरवा का निरीक्षण किया। खंड शिक्षाधिकारी (बोईओ) बड़ोखर खुर्द अनुराग मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय विजय बहादुर का पुरवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय  पुरवा का निरीक्षण किया। बीईओ बिसंडा किशन मिश्रा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय परम पुरवा प्राथमिक विद्यालय लोहरा का निरीक्षण किया। बीईओ जसपुरा प्रवीण दीक्षित ने प्राथमिक विद्यालय लामा उच्च प्राथमिक विद्यालय करहिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय लामा व उच्च प्राथमिक विद्यालय लामा दो देखा। बीईओ महुआ
विनोद कुमार पटेरिया ने प्राथमिक विद्यालय खेरवा, प्राथमिक विद्यालय लोधन पुरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेरवा ने निरीक्षण किया। 

 




बीईओ नरैनी रविंद्र कुमार वर्मा ने प्राथमिक विद्यालय परहन पुरवा कंपोजिट तिंदवारा का निरीक्षण किया। बीईओ बरु आभा अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय रामदास का पुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय छनेहरा लालपुर कंपोजिट बीईओ तिंदवारी राजेश कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवीन मटौंध व प्राथमिक विद्यालय मटौंध का निरीक्षण किया।