राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए वीडियो डालनी होगी


बाराबंकी। राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ आवेदक शिक्षकों को पांच मिनट का वीडियो भी अपलोड करना होगा । यह आवेदन 13 अगस्त तक अपलोड करने हैं। मंडलीय समिति द्वारा 14 अगस्त से इन आवेदनों की जांच की जाएगी।

13 अगस्त तक होंगे आवेदनः कई स्कूलों के शिक्षकों ने शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। ऐसे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए नए सत्र में राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। इस पुरस्कार के लिए शिक्षक 13 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षकों को अपने सभी अभिलेख, किए गए कार्यों का विवरण आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा। इसके साथ ही किए उत्कृष्ट कार्यों का पांच मिनट का वीडियो भी अपलोड करना होगा। राज्य चयन समिति के लिए चयनित शिक्षक के सम्बंध में उसके चरित्र का सत्यापन, सामान्य ख्याति के सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। आवेदन की आपराधिक रिकार्ड के सम्बंध में एलआईयू की जांच रिपोर्ट आवश्यक होगी।