साठ से अधिक उम्र की महिलाओं को मुफ्त बस सेवा मिलेगी : योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रक्षाबंधन के एक दिन पहले बुधवार को प्रदेशवासियों को दोहरा उपहार दिया। उन्होंने परिवहन निगम के बेड़े में शामिल 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाने के बाद ऐलान किया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को जल्द ही फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। रक्षाबंधन पर 48 घंटे के लिए सभी महिलाओं को रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है।


अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि नई बसें उपलब्ध कराने के लिए रक्षाबंधन से अच्छा दिन क्या हो सकता है। आज हर जिले को दो-दो बसें दी जा रही हैं। बुधवार की मध्य रात्रि से ही हम बहन-बेटियों को 12 अगस्त की मध्य रात्रि (48 घंटे) तक फ्री बस सुविधा उपलब्ध कराने जा रहे हैं। तब तक हर जिले में दो-दो नई बसें पहुंच चुकी होंगी। उन्होंने कहा कि बस अड्डे भी एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने चाहिए।