10 September 2022

100 बदहाल विद्यालयों की अब तक आई फोटो:- सेल्फी विद स्कूल अभियान



राज्य ब्यूरो: आम आदमी पार्टी (आप) ने बीते पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया था। अब तक 100 बदहाल सरकारी स्कूलों की फोटो लोग भेज चुके हैं और लगातार समस्याएं बता रहे हैं। यह दावा गुरुवार को आप के प्रदेश महासचिव रहे दिनेश सिंह पटेल ने किया।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह अभियान यूपी में सरकारी प्राइमरी स्कूलों की समस्याओं को उजागर करने के लिए चलाया जा रहा है। लगातार लोग इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बलरामपुर, एटा, अलीगढ़, सिद्धार्थ नगर, लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, बस्ती व इटावा आदि जिलों से लोगों ने फोटो व वीडियो भेजा है।