3580 रसोइयों को मिलेगी बढ़े मानदेय की सौगात


 औरैया जिले के 1265 स्कूलों में एमडीएम बनवाने वाले 3580 रसदयों को जल्द ही बड़े मानदेय की सौगात मिलेगी। विभाग ने शासन के निर्देश पर अकड़े के साथ मानदेय का बजट मांगा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 15 सितंबर तक सभी को इसका लाभ मिल जाएगा।






रसोइयों को अप्रैल से लेकर अब तक मानदेय नहीं मिला है। वह लगातार अधिकारियों से मानदेय दिलाने की मांग करते चले आ रहे हैं। इधर, सरकार ने 500 रुपये मानदेय में बढ़ा दिए। इसके लिए निर्देश थे कि सभी रसोइयों को इसका लाभ अप्रैल 2022 से दिया जाएगा। शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग की पत्र भेजकर रसोइयों के मानदेय भुगतान के लिए दो हज़ार रुपये की दर से डिमोड भेजे जाने की बात कही। शासन से निर्देश पर विभाग ने डिमांड भेज दी है।




इसके तहत ही अप्रैल, जुलाई अगस्त के तीन माह के लंबित मानदेय की डिमांड दो हजार रुपये के हिसाब से की गई है। शासन से तीन मह के हिसाब से दो करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। रसोइया मजदूर संगीता देवी, रमी कमला, तारा, रीता शति आदि का कहना है कि सरकार ने मानदेय में एक-एक हजार की वृद्धि कर अच्छा कार्य किया है।