PRIMARY KA MASTER: एसटीएफ की जांच में फर्जी निकली शिक्षिका, बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रारंभ

गोरखपुर। कूटरचित दस्तावेज के चलते परिषदीय स्कूल में 12 वर्षों से कार्यरत शिक्षिका एसटीएफ की जांच में फर्जी निकली है। एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को सौंपकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिसके बाद से विभाग की ओर से शिक्षिका को बर्खास्तगी की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।





भटहट लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग में कार्यरत सहायक अध्यापक ममता कुमारी के खिलाफ एसटीएफ को कूटरचित दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने की शिकायत मिली थी। जांच के दौरान शिक्षिका की और से इस्तेमाल किए गए शैक्षणिक दस्तावेज फर्जी मिले हैं।



बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कूटरचित दस्तावेजों के सहारे जिले के परिषदीय विद्यालयों में नौकरी हासिल करने वाले 86 शिक्षकों को बखरित किया गया है।