PRIMARY KA MASTER : शिक्षक के साथ 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार



बेवर परिषदीय शिक्षक से 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में गैंग के अन्य साथियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। शिक्षक ने मामले में नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी 






पुलिस ने बुधवार सुबह सूचना पर परिषदीय शिक्षक से 43 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित आरोपी अनिवासी गांव अस्यौली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने स्वत अन्य लोगों के साथ मिलकर नगला देवी निवासी शिक्षक राहुल कुमार को एक जमीन का फर्जी मालिक बनकर बैनामा कर दिया था। मामले में अब तक पुलिस पाच आरोपी सोनू, योगेंद्र जगपाल, अंकित, आदित्य को जेल भेज चुकी है, मोहित उर्फ आनंद निवासी परीखा, आदेश कुमारी निवासी पटरीली थाना दन्नाहार, विपिन उर्फ पुनीत निवासी लीना दन्नाहार न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं। कुछ दिन पूर्व एक आरोपी पुन्नी ने भी मंगलवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। आरोपियों ने शिक्षक के अलावा भी कई अन्य लोगों से धोखाधड़ी की वारदात की है।