लखनऊ, :आम आदमी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल ने कहा कि भाजपा के सरकारी स्कूल जानलेवा हैं। पार्टी के ‘सेल्फी विद सरकारी स्कूल अभियान में अब बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वे स्वयं स्कूलों की पोल खोल रहे हैं।वह गुरुवार को पार्टी के गोमती नगर स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से
बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास रोज लगभग 100 ऐसे सरकारी स्कूलों के फुटेज आ रहे हैं जो बेहद जर्जर और खस्ताहाल अवस्था में हैं। इसके अलावा अब शिक्षक भी अपनी समस्याओं को लेकर पत्र भेज रहे हैं और संबंधित सरकारी स्कूलों की फुटेज भेज रहे हैं। अभियान में पता चला कि राजधानी लखनऊ का ही प्राथमिक विद्यालय जलभराव के कारण तालाब बन चुका है और प्रधानाचार्य के कार्यालय में भूसा भरा हुआ है।
बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास रोज लगभग 100 ऐसे सरकारी स्कूलों के फुटेज आ रहे हैं जो बेहद जर्जर और खस्ताहाल अवस्था में हैं। इसके अलावा अब शिक्षक भी अपनी समस्याओं को लेकर पत्र भेज रहे हैं और संबंधित सरकारी स्कूलों की फुटेज भेज रहे हैं। अभियान में पता चला कि राजधानी लखनऊ का ही प्राथमिक विद्यालय जलभराव के कारण तालाब बन चुका है और प्रधानाचार्य के कार्यालय में भूसा भरा हुआ है।