डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षक संघ ने दिया धरना


 इटावा। माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया पुरानी पेंशन बहाली और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय भुगतान सहित सेवा विसंगतियों से जुड़े गई मामले उठाए गए।


प्रदेश संगठन मंत्री विनोद चंद्रवर्मा ने कहा कि अशदायी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पूर्व की भांति सामान्य भविष्य निधि पेंशन योजना लागू की जाए। वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को 15 हजार मासिक न्यूनतम मानदेय दिलाया जाए। केके इंटर कालेज बनाम राज्य सरकार की रिट में  शिक्षा विभाग को अपना जवाब दाखिल करना चाहिए।प्रदेश मंत्री एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि स्वतंत्र भारत इंटर कालेज किल्ली सुल्तानपुर के सफाई कर्मचारी को डीआईओएस कार्यालय से संबंध कर रखा है। उसका सम्बद्धीकरण समाप्त होना
चाहिए। जिला मंत्री योगेश कुमार वर्मा ने मांग की कि मूल्यांकन कार्य में शिक्षकों के देयकों का भुगतान कराया जाए। जिला कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह वर्मा ने मांग की कि सन 1995 से नियुक्त शिक्षकों को विनियमित किया जाए। बाद में डीआईओएस गुणा को ज्ञापन सौंपा है।