सभी विषयों के अध्यापकों को अब समान रूप से मिलेगा राज्य पुरस्कार



लखनऊ : माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले सभी विषयों के अध्यापकों को समान रूप से राज्य पुरस्कार मिलने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार योजना की तरह राज्य अध्यापक पुरस्कारों की संख्या दोगुनी हो गई है। अब दोनों में 18-18 शिक्षक पांच सितंबर को पुरस्कृत होंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने
पुरस्कार देने की संशोधित नियमावली जारी कर दी है। कैबिनेट संशोधन प्रस्ताव पर पहले ही मुहर लगा चुका है। मुख्यमंत्री व राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 15 अप्रैल से आवेदन नहीं लिए जाएंगे, समय एक माह से घटाकर 15 दिन किया गया है। दोनों पुरस्कारों के लिए अब आनलाइन आवेदन एक से 15 जून तक होंगे, मिले आवेदनों का जिला समिति 16 जून से पांच जुलाई तक परीक्षण करेगी। मंडलीय व निदेशालय समिति इसका परीक्षण व राज्य स्तरीय चयन समिति छह से 20 अगस्त तक चयन की कार्यवाही करेगी