मांग: सामूहिक बीमा कटौती की धनराशि को किया जाए वापस


 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए दीपिका गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान बीएसए को शिक्षकों की समस्याओं से जुड़ा पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने जल्द सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालयों में एमडीएम खातों में सामूहिक तौर पर भेजी गई कन्वर्जन कास्ट एवं खाद्य सुरक्षा धनराशि में भिन्नता पाई गई है। जिससे शिक्षक तय नहीं कर पा रहे हैं कि कितने छात्र छात्राओं के खातों में खाद्य सुरक्षा की धनराशि भेजी जाए।
किशनी, भोगांव में एसडीएम द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे बीएलओ को अवकाश के दिनों में कार्य करने पर प्रतिकर अवकाश देने का आदेश स्वीकृति के लिए पत्र जारी किया जाए। मार्च 2014 से की गई सामूहिक बीमा की कटौती की धनराशि को ब्याज सहित लौटाया जाए। इस मौके पर दलवीर कठेरिया, योगेश कुमार, प्रबल चौहान, कर्मवीर शाक्य, मो. नईम, देवेंद्र, आनंद पांडेय, सुरेश चंद्र सैलानी, रूपेंद्र नाथ सिसौदिया आदि उपस्थित रहे।