शिक्षकों ने एनपीएस कटौती के खिलाफ जताई नाराजगी


 बलरामपुर एनपीएस की कटौती को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने शुक्रवार की बीएसए को मांगपत्र सौंपकर एनपीएस कटौती के लिए दबाव न बनाए जाने की मांग की।






प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान व जिलाध्या धर्मेंद्र कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी व शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा कार्यालय पहुंचकर बीएसए को मांगपत्र सौपा। उन्होंने कहा है कि एनपीएस एक ऐच्छिक कटौती है। इसके लिए शिक्षकों को बाध्य नहीं किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के साथ अन्य संगठनों के पदाधिकारी लगातार सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। कुछ राज्यों में इसे 

बहाल कर दिया गया है तो कई में बहाल करने का आश्वासन राज्य सरकार दे चुकी है। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला महामंत्री तुलाराम गिरि, शिवाकांत त्रिपाठी, बृजेंद्र कुमार,  राम प्रताप मिश्रा, विनोद कुमार चौहान रामानुज आदि मौजूद रहे।