देवरिया जिले के परिषदीय विद्यालयों में बृहस्पतिवार को निपुण असेसमेंट टेस्ट का आयोजन दी पालियों में किया गया। इस दौरान सर्वर ने शिक्षकों को खूब झेलाया।
प्रथम पाली में कक्षा एक से तीन और द्वितीय में चार से आठवीं तक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
प्रश्न पत्र में चार विकल्प दिए गए थे। छात्र-छात्राओं को उसका उत्तर ओएमआर शीट पर भरना था।
छात्र-छात्राओं की ऑफलाइन परीक्षा तो सकुशल संपन्न हो गई, लेकिन इसके बाद शिक्षकों को ओएमआर शीट को अपलोड करने में सर्वर की अनुपलब्धता ने खूब परेशान किया। टेस्ट के बाद शिक्षकों की ओर से ओएमआर शीट को सरल एप के माध्यम से स्कैन करके प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करना था। हालांकि सर्वर की समस्या के चलते देर शाम तक पूरी तरह यह अपलोड नहीं हो पाया।
इस बारे में बीएसए हरिश्चंद्र नाथ ने बताया कि जिले के कुल 2120 परिषदीय स्कूलों में इस टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें 2.70 लाख नामांकित विद्यार्थियों ने भाग लिया
उन्होंने बताया कि शाम को शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि जहां पर नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध हो, वहां शीट ले जाकर अपलोड करें।