शिक्षिका से साथी अध्यापक ने फोन पर की अभद्र बातें केस दर्ज


प्रयागराज । दारागंज में रहने वाली शिक्षिका से साथी अध्यापक ने फोन पर अभद्रता की । गालीगलौज करते हुए उसे व उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है।




शिक्षिका सैदाबाद स्थित एक विद्यालय में तैनात है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसके स्कूल में ही तैनात एक शिक्षक लगातार उसे परेशान कर रहा है। 13 दिसंबर को उसने उसके नंबर पर फोन किया और अशोभनीय व अभद्र बातें कहीं।

शिक्षिका का आरोप है कि आरोपी इससे पहले भी उससे दुर्व्यवहार कर चुका है।