छात्र के हाथ में सिगरेट होने का वीडियो वायरल, शिक्षकों के वेतन पर रोक, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही

Amethi! जिले में परिषदीय स्कूल school के एक बच्चे के हाथ में सिगरेट होने का वीडियो Video मंगलवार को सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हुआ था। इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए BSA ने विद्यालय Vidyalaya के सभी अध्यापकों techers का वेतन Vetan रोकते हुए जांच शुरू कर दी है।विकास खंड बहादुरपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya खरौली में मंगलवार को एक छात्र के हाथ में दो सिगरेट होने का विडियो video सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हो गया। इस वीडियो को डीएम DM राकेश कुमार मिश्र ने संज्ञान लेते हुए बीएसए BSA संगीता सिंह को विद्यालय के सभी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम DM के निर्देश पर बीएसए BSA संगीता ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार कनौजिया, शिक्षिका सुधा गुप्ता, शिक्षामित्र दीपक सिंह, शिक्षामित्र मंजू कुमारी का वेतन रोकते हुए जांच शुरू कर दी।




प्रधानाध्यापक Headmaster अरुण कनौजिया ने बताया कि छात्र विद्यालय समय से पहले अपने किसी परिजन के लिए दुकान से सिगरेट खरीद कर ले जा रहा था। किसी ने उसका विडियो video सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral कर दिया है। बीईओ राकेश कुमार सचान ने बताया कि स्कूल ड्रेस में छात्र के हाथ में सिगरेट होने का विडियो video सोशल मीडिया social media पर वायरल हुआ था। इस मामले की जांच की जा रही है।