बच्चों को पढ़ाने को शिक्षक करें आवेदन


 


अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति में शिक्षक 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने दी।






बताया कि यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट, एनडीए, जेईई व एसएसबी प्रतियोगी परीक्षार्थियों को पढ़ाने के लिए दो गैर सरकारी सदस्यों को नामित किया जाना है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के साथ ऑफ लाइन, ऑनलाइन कक्षाओं में पढ़ाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी फैकल्टी से आवेदन आमंत्रित हैं। यह लाइव क्लास अभ्युदय योजना के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित भी होगी।



इच्छुक अध्यापक अपना शैक्षणिक योग्यता और अनुभव व कार्ययोजना के साथ अपना बायोडाटा को कोआर्डिनेटर प्राचार्य बीएनकेबीपीजी कॉलेज या जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में में 12 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं। 14 दिसंबर को साढ़े 11 बजे विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में समिति साक्षात्कार करेगी। इसके बाद 20 दिसंबर से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं निर्धारित स्थानों पर शुरू की जाएंगी। (संवाद)