तीसरे चरण में 23,846 गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में सीटें आवंटित

 

लखनऊ : शिक्षा का अधिकार अधिनियम ( आरटीई)

के तहत तीसरे चरण में गरीब परिवारों के 23,846 बच्चों को सीटें

आवंटित की गई हैं। इस चरण में दाखिले के लिए कुल 43,375

आवेदन फार्म भरे गए थे। त्रुटियां होने के कारण 13,002 बच्चों


के फार्म निरस्त कर दिए गए। यानी 30 प्रतिशत आवेदन फार्म

ऐसे थे जिनमें कोई न कोई गड़बड़ी पाई गई है। वहीं 6,525 बच्चों

को सीटें आवंटित नहीं हो सकीं। क्योंकि जिन निजी स्कूलों में

ये प्रवेश चाह रहे थे वहां सीटें भर गई थीं। आरटाई के तहत

निर्जी स्कूलों में नर्सरी व कक्षा एक में 25 प्रतिशत सीटों पर

गरीब परिवारों के ब्रच्चों को मुफ्त दाखिला दिया जाता है। उप

शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा.मुकेश कुमार सिंह ने बताया

कि तीसरे चरण में 23 मई तक आवंटित विद्यालय में बच्चों को

प्रवेश दिलाया जाएगा।