शिक्षकों के पढ़ाने की होगी रिकॉर्डिंग

 शिक्षकों के पढ़ाने की होगी रिकॉर्डिंग

 Primary ka master news


 बदायूं। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में आने वाले दिनों में परिवर्तन देखने को मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के पठन-पाठन के तरीकों की पांच मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग कराएगा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान स्तर पर उसमें कमियां तलाशी जाएंगी। सुधार के निर्देश जारी किए जाएंगे।








प्रदेश सरकार की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई को बेहतर कराने के उद्देश्य से काम कराया जा रहा है। ताकि आने वाले दिनों में छात्र-छात्राओं को कांन्वेंट स्कूल की तुलना में बेहतर पढ़ाई करने को मिल सके। ऐसे में परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों की कक्षावार, विषयवार, लर्निंग आधारित वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। मध्यम व सामान्य श्रेणी में आने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उनके पठन-पाठन के तरीके को और बेहतर किया जाएगा। उत्कृष्ट शिक्षकों के वीडियो का विभिन्न कार्यशालाओं में प्रयोग किया जाएगा। इन्हें एक्सपोजर विजिट भी कराई जाएगी ताकि वह और बेहतर कर सकें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने निर्देश दिए कि यह प्रक्रिया 15 जून तक पूरी करा ली जाए, ताकि जुलाई में जब विद्यालय खुलें तो नए उत्साह के साथ पठन-पाठन की शुरुआत हो। शिक्षक भी इसे लेकर उत्साहित हैं। कुछ शिक्षकों ने अपने पढ़ाने के तरीके से वीडियो पहले ही बना रखे हैं। अब बाकी शिक्षक भी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में जुट गए हैं।